Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाएकता और अनुशासन की सीख के साथ देश की रक्षा सेवाओं के...

एकता और अनुशासन की सीख के साथ देश की रक्षा सेवाओं के लिए काबिल युवाओं के निर्माण में एनसीसी की अहम भूमिका है : डाॅ. प्रशांत

कमला नेहरु महाविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया एनसीसी दिवस

कोरबा (खटपट न्यूज)। कमला नेहरू कॉलेज में शनिवार को एनसीसी स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि राष्ट्रीय कैडेट कोर्प्स (एनसीसी) का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है, जिसे जीवन में धारण कर हमारे युवा एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बन सकते हैं। एकता और अनुशासन की सीख के साथ एनसीसी हमारे देश की रक्षा सेवाओं के लिए काबिल युवाओं के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है। अनुशासन, नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में यह संगठन देश में एक प्रतीक स्वरूप प्रदर्शित हो रहा है।

डाॅ बोपापुरकर ने आगे कहा कि युवा संगठन के लक्ष्यों और उद्देश्यों को याद करने के लिए एनसीसी दिवस मनाया जाता है। कमला नेहरु काॅलेज की एनसीसी इकाई जिले की उच्च शिक्षा संस्थानों में सबसे पुरानी इकाइयों में से एक है, इस संगठन के लक्ष्य को आगे बढ़ाने सतत प्रयासरत है। एनसीसी खासकर युवाओं और विद्यार्थियों में कर्तव्य के प्रति समर्पण, निष्ठा, अनुशासन और आत्म-बलिदान की अवधारणा का विचार पैदा करता है। एनसीसी पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकसित हुआ है, जिसमें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए वर्दी में युवाओं ने हर पहल में हाथ मिलाया है। युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया है। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भक्ति गीत व नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अनिता यादव ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रुप से काॅलेज में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा, फाॅरेस्ट्री के विभागाध्यक्ष डाॅ सुनील तिवारी, प्राणीशास्त्र के सहायक प्राध्यापक वेदव्रत उपाध्याय, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गोविंद उपाध्याय, संगीत सहायक प्राध्यापक कुणाल दासगुप्ता, बाॅटनी की अतिथि सहायक प्राध्यापक अनुराधा दुबे व भौतिकशास्त्र की अतिथि सहायक प्राध्यापक भारती भारद्वाज उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments