Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाडॉ. मोहन मंजू को पीएचडी, डिजिटल सुरक्षा पर किया शोध

डॉ. मोहन मंजू को पीएचडी, डिजिटल सुरक्षा पर किया शोध

कोरबा (खटपट न्यूज)। कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में कंप्यूटर साइंस और आईटी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ मोहन मंजू ने हाल ही में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है उन्होंने 18 सितंबर 2024 को अपने अंतिम वइवा वहोसी को सफलतापूर्वक पूरा किया और 21 सितंबर 2024 को उन्हें कंप्यूटर एप्लीकेशन के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई

डॉ मोहन मंजू ने अपने शोध का विषय वॉयरलैस ट्रांसमिशन कैरियर मीडिया पर संवेदनशील डाटा के लिए डिजिटल प्रोटक्शन वॉल के माध्यम से सुरक्षित डेटा केरिंग पद्धति पर केंद्रित किया उनके शोध का उद्देश्य डिजिटल सुरक्षा के माध्यम से संवेदनशील डाटा की सुरक्षा को बढ़ाना है जो आज की डिजिटल दुनिया में अत्यधिक महत्वपूर्ण है

उनके शोध कार्य में प्रमुख मार्गदर्शन श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ शहिस्ता नवाज ने किया जबकि सह मार्गदर्शन डॉ राजेश कुमार पाठक ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह विश्वविद्यालय चुरु राजस्थान के प्रोफेसर थे

डॉ मोहन मंजू जो कि एसईसीएल के पूर्व कर्मचारी आर मोहन पिल्लई और वसंथा पिल्लई की पुत्री है ने अपने परिवार और कॉलेज का नाम गौरवान्वित किया है उनके शोध कार्य को कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जा रहा है जो भविष्य में डेटा सुरक्षा से संबंधित नई संभावनाओं को खोल सकता है

उनकी इस उपलब्धि पर परिवार महाविद्यालय के स्टाफ और छात्रों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है साथ ही कोरबा यूथ मलयाली एसोसिएशन (KYMA) ने भी डॉ मंजू की इस बड़ी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है संगठन ने उनके शोध और शैक्षणिक योगदान की सराहना करते हुए इसे मलयाली समुदाय के लिए गर्व का क्षण बताया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments