कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु भाषियों को एक मंच पर लाने फरवरी 2025 में राजधानी रायपुर में दो दिन का तेलुगु महासम्मेलन का आयोजन करेंगे। उक्त निर्णय रविवार को कोरबा, बालकोनगर में आयोजित तेलुगु महा संघम की प्रांतीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम के अध्यक्ष आर.मुरली ने कहा की छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु भाषियों की समस्याओं पर संघ निरंतर संघर्ष करेगी, इसके लिए विभिन्न जिलों में तेलुगु साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर उनमें चेतना लाने का प्रयास करेंगे।
संयोजक रुद्र मूर्ति ने महा संघ की स्थापना से आज तक का आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। सलाहकार एम बाबूराव ने तेलुगु भाषियों की समस्याओं का समाधान के लिए संघर्ष करने पर बल दिया।
इस बैठक में कोषाध्यक्ष एन.रमणमूर्ति, उपाध्यक्ष द्वय बी.वेणुगोपाल राव, बी.जोगाराव, सचिव आर.मनोरथ बाबू, कार्यकारिणी सदास्य एन. नरसिंगराव, जी.रवि, के.वेंकटराव, डी.डी.किरण, एम.चिन्ना, व्ही.रवि, एलाजी राव ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कोरबा तेलुगु समिति का कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न किया गया, जिसमे अध्यक्ष पी आदिनारायण, सचिव एम.चिन्ना, उपाध्यक्ष जे.रत्नम, तारकेश्वर राव, सुरेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पी सतीश, उप महा सचिव बी सुधाकर एवं नारायण, कार्यकारिणी सदस्य एस आर एन जी गजपति राजू, पी श्रीनिवासराव, जे सुधाकर, के चेन्न, जीवनराव, टी बालाचीन्नैय्य, पी.रमनय्या को चुने गए। कार्यक्रम का संचालन महा सचिव बी.तुलसीराव ने की। आभार प्रदर्शन तेलुगु समिति के अध्यक्ष पी.आदिनारायण ने की। कार्यक्रम में तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी रायपुर, आंध्र समाज एवं संयुक्त आंध्र समाज बिलासपुर, भिलाई तेलुगू समाज भिलाई, छत्तीसगढ़ तेलगा समजम रायपुर, प्रवास आंध्र प्रजा नाट्य मंडली भिलाई, अच्युतांध्र सेवा समिति भिलाई, आंध्र ब्राह्मण समाज रायपुर, शिष्ठ करनम संघम रायपुर, तेलुगु समिति कोरबा के प्रतिनिधि भाग लिए।