Tuesday, December 24, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबास्कूटी के वाइजर से निकला करैत, बाल-बाल बचा चालक, सर्पमित्र ने किया...

स्कूटी के वाइजर से निकला करैत, बाल-बाल बचा चालक, सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

कोरबा (खटपट न्यूज)। नवरात्रि पर मंदिरों के साथ-साथ पूजा पंडालों में हजारों की संख्या में लोग सपरिवार माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में गरबा नृत्य करने भी जा रहे हैं। इन्हीं में गेरवाघाट निवासी पुरूषोत्तम मलिक अपने परिवार के साथ मंदिर दर्शन करने के पश्चात घर की ओर पहुंचे ही थे कि डीडीएम रोड राम दरबार के सामने से गुजरते वक्त चलती स्कूटी के वाइजर से एक साँप निकल कर उनके हथेली में चलता महसूस हुआ। पुरूषोत्तम को जैसे ही हथेली पर ठंडक महसूस हुई तब तुरंत उन्होंने हाथ पर ध्यान दिया तो देखा कि एक काले रंग का साँप हाथ पर बैठ गया है। फिर क्या था पुरुषोत्तम की सांस अटक गई और तुरंत गाड़ी रोक कर झटके से हाथ को हटाया तब साँप वाइजर में वापस घुस गया। राम मंदिर के सामने स्कूटी में साँप घुसने की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। इसकी जानकारी पर रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने किसी प्रकार की छेडख़ानी करने से मना किया। साथ ही उस व्यक्ति को सर्प दंश तो नहीं हुआ, यह भी पूछा और थोड़ी देर में डीडीएम रोड पहुंच कर लोगों को गाड़ी से दूर किया। बड़ी सावधानी से धीरे-धीरे वाइजर को निकालना शुरू किया और फिऱ सामने जो मंजर था, उसे देख कर लोगों ने कहा यह करैत है जिसका काटा पानी नहीं मांगेगा । करैत को सुरक्षित रेस्क्यु कर डिब्बे में बंद किया तब जाकर लोगों ने राहत की साँस लिया। करैत को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
पुरुषोत्तम मलिक के पिता ने हाथ जोड़ कर रोते हुए कहा, मेरे बेटे को नया जीवन मिला है अगर उसको कुछ हो जाता तो मैं इस बुढ़ापे में जीते जी मर जाता। यह कहते हुए जितेंद्र सारथी को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। जितेंद्र सारथी ने जिले के सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अपने परिवार को घुमाने-फिराने से पहले स्कूटी, बाइक और जूते को पहले अच्छे से जांच कर लेवें, उसके पश्चात ही उसका उपयोग करें। साथ ही सर्प दंश होने पर दिख रहे सर्प का तत्काल फ़ोटो खींच कर मुझे 8817534455 पर व्हाट्सएप करें ताकि समय रहते उस साँप के बारे में सही जानकारी आपको मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments