Wednesday, September 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री श्री साय को अभ्यास स्कूल की बच्चियों ने खुद की बनाई...

मुख्यमंत्री श्री साय को अभ्यास स्कूल की बच्चियों ने खुद की बनाई राखी बांधी

शिक्षा से बदल रही देवार जाति की तस्वीर

रायपुर (खटपट न्यूज) । रक्षाबंधन के अवसर पर आज मुख्यमंत्री निवास में शासकीय अभ्यास प्राथमिक शाला महासमुंद की छात्राओं ने अपने हाथों से तैयार राखियां मुख्यमंत्री के कलाई में सजायी। बच्चियों ने उत्साह के साथ मुख्यमंत्री को राखी बांधी और मिठाईयां खिलायी। मुख्यमंत्री ने बच्चों को दुलारा और कहा कि शिक्षा से देवार जाति की तस्वीर बदली है। यह उपलब्धि सुकून देने वाली है। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि आप सब खूब पढ़ें और तरक्की की राह पर आगे बढ़ें।

गौरतलब है कि आज प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र के नेतृत्व में स्कूल की छात्राएं पूर्वी देवार, भूमि देवार, नेहा देवार, पीहू बुंदेला और सारिका ढीमर ने मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचीं। इन छात्राओं में देवार जाति की बच्चियों को शामिल देख मुख्यमंत्री ने उन्हें दुलारा और स्नेह जताते हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जागरुकता से देवार जाति के लोगों के जीवन में सुखद बदलाव आ रहा है। यह बहुत खुशी की बात है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस प्रयास की सराहना करते हुए बच्चियों की राखी स्वीकारने पर मुख्यमंत्री जी का आभार जताया।

प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के प्रभावी कदमों से वे बच्चे, जो कभी कबाड़ बीनते थे, अब स्कूल आकर पढ़ाई कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की कलाई पर इन बच्चियों द्वारा राखी बांधने का यह कदम सामाजिक समरसता की दिशा में एक महत्वपूर्ण संदेश देता है। मालूम हो कि प्रधान पाठक डेमेश्वरी गजेंद्र ने ऐसे घुमंतू बच्चों को स्कूल तक लाने और उनकी पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए अपनी सैलरी का एक हिस्सा बच्चों के लिए पेंसिल बॉक्स, यूनिफार्म बेल्ट, चॉकलेट और बिस्किट में खर्च किया, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ा है।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments