कोरबा (खटपट न्यूज)। सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के संचालन और सदस्यता को लेकर इसके संस्थापक संरक्षक पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 के सदस्य संदीप कुमार कंवर एवं संस्था के
चेयरमैन भाजपा नेता देवेन्द्र पाण्डेय के मध्य 26 अगस्त बुधवार को मारपीट की घटना हुई। मामले में दोनों पक्षों के रामपुर पुलिस चौकी पहुंचने पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल देवेन्द्र पांडेय के एमपी नगर स्थित आवास से सीसीटीवी के फुटेज हासिल किए हैं। दूसरी ओर पूरे घटनाक्रम के बाद पुन: शराब के नशे में संदीप कंवर देवेंद्र पांडेय के घर पहुंचते हैं और उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहते हैं कि- एक बार माफ कर दो, आइंदा ऐसा नहीं होगा। इस पर देवेंद्र पांडेय भी कहते हुए नजर आते हैं कि ननकीराम जी के खिलाफ आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है और ना ही तुम्हारे (संदीप) के खिलाफ। श्री पांडेय ननकीराम कंवर को बुलाकर सारी बात करने की बात कहते दिखते हैं तब संदीप कंवर उनके होम क्वारेंटाइन होने का हवाला देकर आने में असमर्थता भी बता रहे हैं।