Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाएक बार माफ कर दो… आइंदा ऐसा नहीं होगा, नशे की हालत...

एक बार माफ कर दो… आइंदा ऐसा नहीं होगा, नशे की हालत में दोबारा देवेंद्र के घर पहुंच माफी मांगते संदीप की देखें वीडियो…

कोरबा (खटपट न्यूज)। सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर के संचालन और सदस्यता को लेकर इसके संस्थापक संरक्षक पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 1 के सदस्य संदीप कुमार कंवर एवं संस्था के
चेयरमैन भाजपा नेता देवेन्द्र पाण्डेय के मध्य 26 अगस्त बुधवार को मारपीट की घटना हुई। मामले में दोनों पक्षों के रामपुर पुलिस चौकी पहुंचने पर पृथक-पृथक अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल देवेन्द्र पांडेय के एमपी नगर स्थित आवास से सीसीटीवी के फुटेज हासिल किए हैं। दूसरी ओर पूरे घटनाक्रम के बाद पुन: शराब के नशे में संदीप कंवर देवेंद्र पांडेय के घर पहुंचते हैं और उनसे हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहते हैं कि- एक बार माफ कर दो, आइंदा ऐसा नहीं होगा। इस पर देवेंद्र पांडेय भी कहते हुए नजर आते हैं कि ननकीराम जी के खिलाफ आज तक एक भी शब्द नहीं बोला है और ना ही तुम्हारे (संदीप) के खिलाफ। श्री पांडेय ननकीराम कंवर को बुलाकर सारी बात करने की बात कहते दिखते हैं तब संदीप कंवर उनके होम क्वारेंटाइन होने का हवाला देकर आने में असमर्थता भी बता रहे हैं।

https://youtu.be/mEp8EgKSaF0

कुल मिलाकर यह मामला तात्कालिक क्षणिक आवेश में आकर की गई वारदात बताया जा रहा है। देवेंद्र पांडेय के पुत्र शिवम पांडेय ने बताया कि बड़े पापा ननकी राम कंवर संस्था के संरक्षक हैं और उनकी पत्नी शकुंतला कंवर कोषाध्यक्ष हैं। इनके हस्ताक्षर से ही संस्था की राशि निकाली जा सकती है। संदीप कंवर शुरू से ही पैसे की बात को लेकर विवाद और धमकी देते आ रहे हैं। इंस्टीट्यूट देवेन्द्र पांडेय की पुत्री सृष्टि के नाम पर है और संदीप कंवर के द्वारा गाली-गलौज कर सृष्टि को उठाकर ले जाने की भी धमकी कई बार देने की बात शिवम ने बताई है। देवेंद्र पांडेय का भी कहना है कि ननकीराम कंवर से कोई विवाद नहीं है। सन् 2000 में सृष्टि मेडिकल की आधारशिला रखी गई थी और संदीप कंवर को इस लंबे अंतराल के बाद अपने 20 लाख रुपए की याद कैसे और क्यों आई, यह तो वही बता सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments