पीजीडीसीए कोर्स के लिए लगातार 3 साल से मेहनत करते रहे मनमोहन राठौर आखिर खुल ही गया हरदी बाजार महाविद्यालय में कोर्स
कोरबा (खटपट न्यूज) । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन मनमोहन राठौर ने लगातार 3 वर्षों से छात्रों की समस्याओं को एवं ग्रामीण अंचल के छात्रों को कंप्यूटर से संबंधित कोर्स नहीं होने के कारण प्राइवेट संस्था का सहारा लेना पड़ता था जिससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता था इन समस्याओं से जूझ रहे छात्रों को देखकर के मनमोहन ने शासकीय ग्राम्य भारतीय महाविद्यालय में हरदी बाजार में भी कंप्यूटर कोर्स का मांग लगातार 3 वर्षों से अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर से कर रहे थे आज कंप्यूटर कोर्स महाविद्यालय हरदी बाजार में खुलने की वजह से छात्रों में खुशियां और छात्रों के द्वारा मनमोहन राठौर जी को बधाई भी दे रहे हैं मनमोहन ने बताया कि कोरबा जिला के किसी भी छात्र को कहीं भी कुछ भी समस्या होता है हर वक्त हर समय उन छात्रों के साथ खड़ा हू और समस्या का समाधान करने के का कोशिश जारी रहेंगे।