युवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन आशीष द्विवेदी ने जनता से ७ मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा बढ़-चढ़ कर भाग लेकर परिवर्तन के पक्ष में वोट करने की प्रार्थना जनता जनार्दन से की हैं,श्री आशीष द्विवेदी ने यह भी कहा हैं कि २०२४ का कांग्रेस का न्याय पत्र जनता के लिए मील की पत्थर साबित होने जा रहा हैं और तानाशाह सरकार को जनता बेदख़ल करने के लिए बहुत ही आतुर दिखाई दे रही हैं।जिस प्रकार से देश में महगाईं,बेरोज़गारी एवं महिला सुरक्षा जैसे अहम मामलो पर के केंद्र की सरकार विफल रही पिछले १० सालो पर उन सब मुद्दों पर राहत देने का काम कांग्रेस एवं इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अमल किया जाएगा।
केंद्र के ३० लाख शासकीय एवं अर्ध शासकीय पादों को भरा जाएगा,मनरेंगा मजदूरो के भत्ते को बढ़ाया २५०/- से बढ़ा कर ४००/- किया जायेगा,गरीब परिवार की हर महिलाओं को सालाना १०००००/- रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी,कृषि उत्पादों को जीएसटी से बाहर लाया जाएगा साथ ही जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा।और सबसे बड़ी राहत किसान परिवारों के लिए रहेगी जिसमे उनके लिए MSP क़ानून की गारंटी कांग्रेस पार्टी ने दी हैं।
यह सभी गारंटी कांग्रेस की सरकार बनते ही एक जल्द ही निर्धारित समय में पूर्ण की जायेगी जिससे देश की विकास को तेज गति के साथ आगे बढ़ाया जा सकेगा।जिस प्रकार से पिछले एक दसक से बीजेपी की जनविरोधी सरकार सिर्फ़ कुछ पूँजीपतियों की कठपुतली बन कर देश को ठगने और बेचने का काम ही किया हैं,इस आम चुनाव में देश के प्रधानमंत्री का बतो का स्तर निम्न होते भी देखा हैं अब जनता इन सब झूठी अफ़वाह में नहीं आने वाली हैं और इस दमनकारी सरकार को उखाड़ फेकने का मन बना चुकी हैं।