जांजगीर-चांपा (खटपट न्यूज़)। भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री श्रीमती सुनीता पाटले ने बताया कि पीएम श्री योजना से जुड़कर बच्चे अपने भविष्य को गढ़ने का काम कर सकते है। बच्चो के भविष्य को निखारने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है। 211 स्कूलों का चयन अभी किया गया है।
सुनीता पाटले ने बताया कि बच्चे इस योजना से जुड़कर अपने भविष्य को गढ़ सकते है। छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया पीएम श्री योजना का शुभारंभ 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान इस योजना का आज शुभारंभ करेंगे। भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुनीता पाटले ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश भर के 14500 सरकारी स्कूलों को इस पीएम श्री योजना में अपग्रेड किया जा रहा है। इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 211 स्कूलों का चयन प्रथम चरण में किया गया है। इन स्कूलों के विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा एवं स्थानीय उद्योगों के साथ इंटरशिफ उद्यमिता के नए अवसर से भी जोड़ा जाएगा ताकि बच्चे अपने आप में आत्मनिर्भर बन सके। आने वाले समय में और निकट भविष्य में आगे भी अन्य स्कूलों को इस पीएम श्री योजना से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय विद्यालय के बच्चो को कोरबा के प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज में घुमाया गया ताकि बच्चे इस योजना से जुड़ सके।