Thursday, March 13, 2025
HomeUncategorizedक्वारेंटाइन सेंटर से आधी रात भागे दो प्रवासी, तीन दिन बाद भी...

क्वारेंटाइन सेंटर से आधी रात भागे दो प्रवासी, तीन दिन बाद भी पता नहीं चला इनका……

कोरबा-लेमरू(खटपट न्यूज़)।आदिवासी कन्या आश्रम देवपहरी के क्वेरेंटाईन सेंटर में ठहराए गए प्रवासी मजदूरों में से पहाड़ी कोरवा दो प्रवासी मजदूर 16 अगस्त की रात 12 बजे से बिना सूचना के भाग गये हैं। 3 दिन बाद भी इनका पता नहीं चल सका है।

लेमरू थाना में इसकी लिखित शिकायत करते हुए आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती तुलेश्वरी जांगड़े ने बताया कि कन्या आश्रम देवपहरी क्वेरेंटाईन सेंटर में 11.07.2020 को 5 प्रवासी मजदूर ग्राम अरेतरा से आये थे । इनमें से रामनारायण पिता धीरसाय 23 वर्ष, केंदा राम पिता नानू राम 18 वर्ष जाति पहाड़ी कोरवा ग्राम अरेतरा सुनीडांड ग्राम पंचायत लेमरू बिना सूचना दिये उल्लघंन करते हुए 16.08.2020 के रात्रि 12 बजे के पश्चात क्वेरेंटाईन सेंटर से भाग गये हैं । क्वेरेंटाईन सेंटर से उनके गांव तक लेमरू सरपंच आंनद राम, देवपहरी सरपंच बंधन सिंह कंवर पता कर चुके हैं किंतु वहां नहीं मिले। अधीक्षिका की रिपोर्ट पर दोनों के विरूद्ध धारा 188,269,270,271,34 भादवि के तहत जुर्म कायम कर विवेचना में लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments