Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़गुहा निषादराज की जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, हुए विविध आयोजन

गुहा निषादराज की जयंती पर निकली भव्य शोभा यात्रा, हुए विविध आयोजन

जांजगीर-चाम्पा (खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के तत्वाधान में 4 फरवरी को को सांस्कृतिक भवन जांजगीरमें मुख्यातिथि धनीराम धीवर जी कसडोल विधानसभा प्रत्याशी,विशिष्ठ अतिथि व्यास कश्यप जी विधायक जांजगीर चांपा,भगवान दास जी अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जांजगीर नैला, इंजी0 रवि पांडे जी संयुक्त महासचिव छ ग कांग्रेस कमेटी,पुष्पेंद्र प्रताप सिंह उपाध्यक्ष जनपद पंचायत नवागढ़,आर एल धीवर ,एसडीओ,जी पी ढीमर,भू अधीक्षक,भरतलाल धीवर,शिव धीवर दोनो भूतपूर्व महासभा अध्यक्ष एवम चैतराम धीवर समाज सेवी की अध्यक्षता में श्री गुहा निषादराज जयंती समारोह एवम भव्य शोभा यात्रा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ


समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्रीराम की तैलचित्र की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत फूलमाला, श्रीफल भेट कर किया गया समारोह में मुख्यातिथि आदरणीय महोदय श्री धनीराम धीवर जी ने समाज के लोगो को संघर्ष करो, शिक्षित बनो एवम संगठित होकर राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया एवं विशिष्ठ अतिथि व्यास कश्यप जी द्वारा
स्व0 प्रदीप धीवर के स्मृति में आयोजित मैराथन दौड़ के प्रथम विजेता ब्रम्हा धीवर सेमरताल को 3100/- द्वितीय सतीश धीवर सिवनी को 2100/- तृतीय अजय बिलासपुर को 1100/- एवम बाकी 40प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता के प्रथम सन्नी धीवर भिलाई को 1100/- द्वितीय भुनेश्वरी जलतारे बालको को 701/-एवम तृतीय प्रज्ञा धीवर जांजगीर को 501/- बाकी 35 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवम प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया इस अवसर पर विशेष रूप से भिलाई से आए कराते गर्ल सुषमा धीवर की टीम और छोटे छोटे बच्चो द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिस पर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत कर बच्चो का हौसला अफजाई किया गया!

सभी अतिथियों को छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं समाज के बुद्धजीवी एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया! भक्त श्री गुहा निषाद राज जयंती समारोह के उपलक्ष्य में भव्य शोभा यात्रा एवं रैली सांस्कृतिक भवन जांजगीर से आरम्भ होकर कचहरी चौक से नेताजी चौक तक निकाला गया जिसमें सभी स्वजातीय बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर कर्मा और डी जे की थाप पर नाचते रहे! जय श्री राम एवं जय निषाद राज के नारों से जांजगीर शहर गुंजायमान रहा! कार्यक्रम में मुख्य रूप से भागीरथी धीवर,अध्यक्ष नवागढ़ रेंज ,मुरली धीवर अध्यक्ष जैजैपुर रेंज,अमृत लाल धीवर अध्यक्ष लोहर्सी रेंज,राजकुमार धीवर अध्यक्ष बलौदा रेंज,राजेश धीवर अध्यक्ष धीवर समाज ट्रस्ट जिला कोरबा एवम छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के नवीन धीवर,सनत धीवर,आनंद राम संरक्षक,शिवशंकर धीवर संयोजक,बंशी लाल धीवर सहसंयोजक, मनीष भीष्म उपाध्यक्ष, प्रभात धीवर उपाध्यक्ष ,प्रह्लाद ढीमरा इंजीनियर भिलाई ,महेश धीवर,परितोष धीरेंद्र, बी. पी. धीरेन्द्र, यशवंत धीवर, सनत रायल, अवनिंद्र,महेंद्र, फिरत धीवर,अर्जुन धीवर, समस्त महासचिव, शेखर धीवर कोषाध्यक्ष एवम संगठन ईकाई केरा से देवब्रत धीवर ,संगठन ईकाई चांपा से अक्षय धीवर,संगठन ईकाई सरखो से शिव कुमार,संगठन ईकाई खोखरा से नेतराम धीवर,रामबनवास धीवर संगठन ईकाई धुरकोट से रवि धीवर,नंद किशोर , लखुर्री केंद्र से बड़ी संख्या में पदाधिकारीगण,संगठन ईकाई बनारी से रामेश्वर धीवर,विजय धीवर, वेद प्रकाश धीवर,दीपक धीवर,लक्ष्मी धीवर,लखन धीवर ,लोकेश धीवर,छोटेलाल जलतारे,रवि बेहरा,अनिल धीवर,नरेशचंद ढीम तारक,राकेश धीवर,कोमल जलतरे ,अश्वनी धीवर,
ताराचंद,बलराम प्रसाद,रामनारायण,रामलाल,
बैशाखू,दिनेश,रमेश धीवर,राजकुमार,शंकर लाल,विजयधीवर,रामलाल,
छोटेलाल,जगनारायण,
भोपाल धीवर,
विजयकांत,राजू,रामकुमार,बोधराआदि बड़ी संख्या में धीवर समाज के लोग शामिल हुए।

छत्तीसगढ़ युवा धीवर समाज के संस्थापक नवीन धीवर ने समारोह की सफलता के लिए स्वजातीय बंधुओ को धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments