0 कोरबा में कोरबा लोकसभा के प्रमुख पदाधिकारियों की हुई बैठक
कोरबा(खटपट न्यूज़)। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक शुरू हो गई है। क्षेत्रीय संगठन महामंत्री जामवाल और प्रदेश महामंत्री साय की मौजूगी में कोरबा जिले में भी बैठक हुई। इस अहम बैठक में एक नजारा वह भी दिखा जब मंथन के दौरान बिल्हा विधायक,पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक नींद की झपकी लेते रहे।
उधर भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को रिचार्ज कर रहे थे तो इधर श्री कौशिक नींद में थे। सोमवार को भाजपा की लोकसभा स्तरीय बैठक से ही यह तस्वीर निकल कर सामने आई।
बैठक में चुनावी तैयारियों को लेकर क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय ने मार्गदर्शन दिया। बैठक पंचवटी विश्राम गृह मेें आयोजित हुई। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेताओं का जमावड़ा रहा। हालांकि अपनी बारी आने पर उन्होंने भी मार्गदर्शन किया। मंच पर कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े, बिलासपुर संभाग सहप्रभारी अनुराग सिंहदेव, प्रबल प्रताप सिंह, प्रणव मरपची, लखन श्रीवास्तव, गोपाल साहू, विधायक प्रेमचंद पटेल, चारों विधानसभा के प्रभारी, विधायक सहित जिला पदाधिकारी मौजूद रहे।