Saturday, October 19, 2024
Homeकोरबाजेएसएस कोरबा में गणतंत्र दिवस मनाया गया

जेएसएस कोरबा में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कोरबा (खटपट न्यूज)। कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान, कोरबा में आज 75 वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया जेएसएस के निदेशक ने हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ था और तब से हम सब इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। आजादी के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया और भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया गया। भारतीय संविधान के इस मसौदे को विधान परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 26 नवंबर 1949 में इसे अपनाया गया, लेकिन 26 जनवरी 1950 में इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया। जिन्होंने भारत को स्वतंत्रता दिलवाने और भारतीय संविधान को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनकी बदौलत ही भारत आज एक गणराज्य देश कहलाता है। इस अवसर पर सावित्री जेना, श्रीमति तृश्या मोहंती, श्रीमति लक्ष्मी चटर्जी, श्रीमति विजयलक्ष्मी महंत, श्रीमति सुनीता राठौर, उमेश, किशोर महंत, नरेंद्र साहू, संजय बरेठ, श्रीमति अनीता चौहान सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे।

Google search engine

Google search engine
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments