Saturday, July 27, 2024
Google search engine

Google search engine
Homeकोरबाधनवंतरी, जन औषधि, हाट बाजार क्लीनिक को और बेहतर बनाएंगे : स्वास्थ्य...

धनवंतरी, जन औषधि, हाट बाजार क्लीनिक को और बेहतर बनाएंगे : स्वास्थ्य मंत्री

कोरबा प्रवास पर रहे श्यामबिहारी जायसवाल

कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल शुक्रवार को कोरबा प्रवास पर रहे। उन्होंने सीएसईबी कोरबा पूर्व के सीनियर क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि प्रदेश में जन औषधि केन्द्र, धन्वंतरी योजना और हाट बाजार क्लीनिक को और बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन योजनाओं का जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए काम होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की योजनाओं पर काम किया जा रहा है। अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य अमले का हौसला बढ़ाया जाएगा। व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ-साथ उपकरणों और दवाईयों सहित अन्य जरूरतों को भी पूरा करने की दिशा में काम करेंगे। जल्द ही सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के रिक्त पद की पूर्ति के लिए लगभग 250 डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। इसके अलावा चिकित्सा की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों के लिए लागू अनुबंध के तहत उनकी भी सेवाएं निर्धारित अवधि के लिए ली जाएंगी ताकि हम स्वास्थ्य सेवा को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बना सकें। इस दौरान पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा, अशोक चावलानी, गोपाल मोदी आदि भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments