0 सीएसआर मद की राशि में भ्रष्टाचार पर होगी कार्यवाही
कोरबा (खटपट न्यूज)। प्रदेश में मंत्रियों के विभाग बंटवारे को लेकर एक लंबे समय से चल रहा इंतजार खत्म हो गया हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रियों का विभाग सुनिश्चित कर दिया हैं। मंत्रियों के विभाग बंटवारे में कोरबा क्षेत्र विधायक लखन लाल देवांगन को वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिये गए हैं।
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री बनने के बाद मंत्री लखनलाल देवांगन ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते कहा कि अभी मंत्री पद मिला है, रायपुर में बैठक लेकर से अधिकारियों चर्चा व समीक्षा करेंगे। प्रदेश में कितने उद्योग चल रहे हैं, उसमें कितने श्रमिक है इसकी जानकारी लेंगे, उसके बाद श्रमिकों के हित में काम करेंगे। छग में नए उद्योग लगे और बेरोजगारों को नौकरी मिले इस दिशा में कार्य किया जाएगा।
श्री देवांगन ने आगे कहा कि उद्योगों से मिलने वाले सीएसआर मद की भी जानकारी लेंगे कि कितना पैसा आता है कितना खर्च होता है और यदि सीएसआर मद की राशि में भ्रष्टाचार हुआ होगा तो उस पर कार्यवाही करेंगे। श्रमिकों की समस्याओं को लेकर श्री देवांगन ने कहा कि श्रमिकों की जो भी समस्याएं है उनके निदान की दिशा में काम किया जाएगा। श्रमिकों को शासकीय दर के हिसाब से वेतन मिले उसमें कोई कटौती न की जाए इस ओर हमारा ध्यान रहेगा और यदि कोई मजदूरों का शोषण करेगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। शासकीय भूमि पर काबिज लोगों को पट्टा देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज तो सरकार के मंत्रियों को विभाग मिला है। कैबिनेट की बैठक में चर्चा कर विधानसभा सत्र चलेगा उसंमे इसको पास कराकर जल्द ही पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया जाएगा।