कोरबा (खटपट न्यूज)। शहर क्षेत्र में आवागमन सुगम करने के लिए यातायात पुलिस, नगर पालिक निगम और परिवहन विभाग के संयुक्त अभियान में सहयोग करते हुए ठेले खोमचों को हटवाया गया। मंगलवार को यह कार्रवाई सुभाष चौक निहारिका से घंटाघर के बीच की गई।
अभियान में लगे अधिकारी व यातायात एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि जगह-जगह बेतरतीब ठेले खोमचे लगे होने के कारण लोग यहां ठहर कर खरीदारी करते हैं और इसके लिए अपनी वाहनों को सडक़ पर आड़ा तिरछा नो पार्किंग में खड़ी कर और भीड़ लगाकर सडक़ पर सुगम आवागमन को बाधित करते हैं जिससे कि दुर्घटना होने की हर समय आशंका बनी रहती है। इस तरह की कार्रवाई सभी व्यस्त सडक़ क्षेत्र में की जाएगी।