Saturday, October 19, 2024
Homeकोरबामनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गुरु घासीदास बाबा ने

मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया गुरु घासीदास बाबा ने


0 सतनाम प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया गुरुपर्व

कोरबा (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ के महान संत मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267 वी जन्म जयंती 18 दिसंबर को कल सतनाम प्रांगण टीपी नगर में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयसिंह अग्रवाल पूर्व मंत्री और सतनामी समाज की तरफ से कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक लखनलाल देवांगन रहे।
कोरबा सतनामी कल्याण समिति के द्वारा गुरु घासीदास बाबा की जन्म जयंती समारोह सतनाम प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि विधायक फुलसिंह राठिया, प्रेमचंद पटेल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ सामाजिक अतिथियो में एसके बंजारा,राजेश आदिले, डा.अविनाश मेश्राम,रविकांत जातवर,शशिकांत भास्कर,भुनेश्वर पाटले, यशवंत जोगी,सुनील टांडे,सोमनाथ दाहिर, जेके लहरे,कीर्तनलाल डहरिया रहे। कार्यक्रम की शुरवात सुबह चौका आरती के साथ समिति के अध्यक्ष ने किया। ज्ञान गंगा करही पंथी के द्वारा प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों ने अपने अपने उधबोधन दिए। गुरु के बताए मार्ग में चलने को कहा और सत्य की खोज करने के कारण गुरु को सतखोजी बाबा कहने लगे। इस अवसर पर कोरबा सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष यूआर महिलांगे,उपाध्यक्ष विजय दिवाकर,सचिव जीएल बंजारे, आरडी भारद्वाज , नारायणलाल कुर्रे , आरपी खांडे, रामचंद्र पाटले ,कोषाध्यक्ष अनिकेत पाटले,सहसचिव सत्येन्द्र डहरिया,कार्यकारिणी सदस्य विनोद डहरिया ,विजय आदिले,रामचंद पाटले ,त्रिवेंद्र आदिले,धर्मेंद्र कोशले,दयाराम बघेल, निर्मल किरण, मनोज मनहर, मनीराम जांगड़े, रवि खुटे, श्रीमती सुनीता पाटले, नरेन्द्र कुमार रात्रे, मनोरंजन दिवाकर सहित समाज के सभी लोग उपस्थित थे।

0 गुरु की चौका से घर होते है शुद्ध

सतनाम के संदेशा गुरु गद्दी पूजा पार्टी चौका आरती सर्वमंगला नगर कोरबा के राजमहंत संतदास दिवाकर पूजा प्रभारी सतनाम प्रांगण के द्वारा चौका पूजा आरती किया गया। जिसमे आरएल पाते, बसंत टंडन, रोशन दिवाकर, जगदीश चंद्राकर, कुंज बिहारी ओग्रे ने सहयोग दिया। गुरु को गद्दी में आशित कर चौक पुरकर पूजा आरती की जाती है। चौका आरती से सतनामी समाज की आस्था जुड़ी हुई है। गुरु की चौका पूजा आरती से अशुद्ध घर शुद्ध हो जाता है।

0जैतखाम में चढ़ाया गया पालो

सतनामी कल्याण समिति के द्वारा सतनाम प्रांगण स्थित साची स्तूप की तर्ज में बने 57 फिट ऊंचे जैतखाम में समिति के उपाध्यक्ष विजय दिवाकर ने पालो चढ़ाया। इसी प्रकार टीपी नगर चौक में पालो आरडी भारद्वाज और प्रांगण में बने पुराने जैतखाम में विनोद डहरिया के द्वारा पालो ध्वज चढ़ाया गया।

0जैतखाम की पूजा करते रहे लोग

सतनामी समाज की आस्था के प्रतीक स्वेत जैतखाम में गुरु के जन्मदिन में आज प्रातः 4 बजे युवा टीम के द्वारा महाआरती की गई। सुबह से ही लोगो के द्वारा पूजा अर्चना की भीड़ लगी रही। गुरु के जन्मदिन पर मालपुआ का भोग लगाकर उनको याद किया गया।

0सतनाम प्रांगण के मेले में रही धूम

सतनाम प्रांगण में पहली बार गुरु की 267 जयंती समारोह के अवसर पर बच्चो से लेकर बड़ों के लिए झूले लगाए गए थे। झूले में ब्रेक डांस, ड्रेगन ट्रेन, हवाई झूला बच्चो का, मिक्की माउस डांस में भी बच्चो ने मेले का खूब आनंद उठाया। मेडिकल कैंप भी लगाया गया था जिसमे लोगो ने अपना स्वास्थ परिक्षण किया।

Google search engine

Google search engine
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments