Sunday, October 20, 2024
Homeकोरबाडीजल चोरी कर भाग रही बोलेरो पकड़ायी, 2 लोगों पर जुर्म दर्ज 

डीजल चोरी कर भाग रही बोलेरो पकड़ायी, 2 लोगों पर जुर्म दर्ज 


कोरबा (खटपट न्यूज)। एसईसीएल के खदान क्षेत्र परिसर में नियोजित भारी वाहनों से डीजल की चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके विपरीत कुछेक मामले ही पकड़ में आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला दीपका थाना अंतर्गत गेवरा परियोजना में सीआईएसएफ के जवानों के द्वारा पकड़ा गया। 
गेवरा परियोजना में सुरक्षा प्रहरी धनाराम सूर्यवंशी ने बताया कि 17 दिसंबर को खदान के बी-2 कोल स्टाक में खड़ी पीसी क्रमांक-178 से दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 35-35 लीटर वाली प्लास्टिक जरीकेन में चोरी कर डीजल भरा गया। इसे बोलेरो क्रमांक सीजी 12 बीडी 2071 में रखते समय सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम को देखकर वाहन सहित भागने लगे। भागते समय बोलेरो कोयले के ढेर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त बोलेरो और उसमें रखे डीजल भरे जरीकेन को छोडक़र चालक व उसका साथी भाग निकले। भाग-दौड़ में बोलेरो वाहन के चारों तरफ का शीशा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। बोलरो की तलाशी में पाया गया कि 35-35 लीटर के कुल 9 जरीकेन से 6 जरीकेन पूरे भरे हुए और एक में आधा डीजल भरा था व दो जरीकेन खाली थे। इन सभी को सूचना बाद दीपका पुलिस ने जप्त कर लिया। बोलेरो का चालक व साथी के विरुद्ध धारा 34, 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments