0 पाली-तानाखार कांग्रेस प्रत्याशी ने भी बताए हालात
कोरबा (खटपट न्यूज)। विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न होने के बाद अब प्रत्याशियों सहित ब्लॉक अध्यक्षों को प्रदेश में तलब कर उनके क्षेत्र में मौजूदा हालातों की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही आगामी परिणामों का आंकलन और मंथन भी हो रहा है। इस कड़ी में कोरबा जिले के पाली-तानाखार विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दुलेश्वरी सिदार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यशवंत लाल, पीसीसी सचिव प्रशांत मिश्रा ने भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के बुलावे पर उनसे मुलाकात की।
बैठक के दौरान पीसीसी अध्यक्ष को पाली-तानाखार विधानसभा के हालातों से अवगत कराया गया। उन्हें बताया गया कि किस तरह से कांग्रेस के कुछ वरिष्ठों ने पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध भितरघात किया है। इस संबंध में ऑडियो भी प्रमाण स्वरूप प्रदेश अध्यक्ष को दिए गए हैं। भितरघातियों के कारण घोषित प्रत्याशी को नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि ब्लॉक अध्यक्ष यशवंत लाल ने पाली-तानाखार विधानसभा में कांग्रेस की जीत तय बताया है लेकिन वोटों का अंतर प्रभावित होगा। पीसीसी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद यशवंत लाल ने खटपट न्यूज से चर्चा में बताया कि भितरघात करने वालों के नाम की सूची दीपक बैज को सौंप दी गई है और ऐसे लोगों पर जल्द ही कार्रवाई संभावित है। श्री लाल ने कहा है कि पाली-तानाखार विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनने जा रहा है और विरोधियों तथा भितरघातियों को मुंह की खानी पड़ेगी।