कोरबा (खटपट न्यूज)। निरंतर सेवा कार्य में सक्रियता से योगदान देने वाले नानजी भाई पटेल का रविवार को गुजराती समाज ने सम्मान किया। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों के साथ कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ के साथ शाल श्रीफल भेंट किया।
यह विशेष अभिनंदन सकल गुजराती समाज छत्तीसगढ़ द्वारा रायपुर में उन्हें दिए गए छत्तीसगढ़ समाज गौरव रत्न के कारण किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री गुजराती समाज, श्री कच्छ कड़वा पाटीदार समाज, श्री जलाराम मंदिर सेवा समिति के विकास में तो उनकी अहम भागीदारी रही ही है उन्होनें सरस्वती शिक्षण समिति, भारत विकास परिषद सहित अन्य सामाजिक सेवाभावी संगठनों के भी प्रमुख पदों पर रह कर उनके उत्कर्ष के लिए कार्य किया है।