Friday, October 18, 2024
Homeछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : शाम 5 बजे तक 67.70 प्रतिशत मतदान, धमतरी...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : शाम 5 बजे तक 67.70 प्रतिशत मतदान, धमतरी में सबसे अधिक तो रायपुर में सबसे कम मतदान

रायपुर (खटपट न्यूज)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के 70 सीटों में जारी मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया. सभी सीटों में सुबह 8 से मतदाताओं ने उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग किया.
निर्वाचन आयोग ने शाम 5 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है जिसमें पूरे 70 सीटों में 67.70 प्रतिशत मतदान हुआ है। धमतरी जिले में सबसे अधिक मतदान तो रायपुर जिले में सबसे कम मतदान हुआ है. हालांकि ये अंतिम आंकड़े नहीं है. वोटिंग परसेंटेज में और बढ़ोतरी हो सकती है.

जारी आंकड़ों के अनुसार
बालोद- 77.67
बलौदाबाजार – भाटापारा – 70.70
बलरामपुर- 67.95
बेमेतरा – 72.92
बिलासपुर – 61.43
धमतरी – 79.89
दुर्ग – 65.07
गरियाबंद- 71.13
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही – 71.20
जांजगीर-चांपा- 65.57
जशपुर- 71.41
कोरबा – 71.62
कोरिया- 73.56
महासमुंद- 70.07
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर- 68.79
मुंगेली- 57.78
रायगढ़- 71.84
रायपुर- 57.53
सक्ति – 63.82
सारंगढ़-बिलाईगढ़- 65.66
सूरजपुर- 66.36

सरगुजा- 67.71

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments