कोरबा(खटपट न्यूज़)। लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने के लिए कोरबा जिले के मतदाताओं में खासा उत्साह व्याप्त है। जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक पहुंचकर अपना मतदान किया और यह सिलसिला लगातार जारी है तो कुछ ऐसे भी मतदान केंद्र हैं जहां मतदान की गति धीमी है। मतदान करने के लिए बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में भी उत्साह कायम है और वह किसी न किसी का सहारा लेकर अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर मतदान कर रहे हैं। दूसरी ओर कई ऐसे भी मतदाता हैं जो मतदाता सूची से नाम विलोपित होने के कारण मतदान से वंचित रहे और अपना नाम तलाशने के लिए कोशिश करते रहे। मतदान केंद्रों में परिवर्तन के कारण भी मतदाताओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पहली बार 80 प्लस आयु वर्ग के और 40% से अधिक विकलांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई जिसमें ऐसे चिन्हित किए गए सहमति प्रदाय कर्ता मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराया गया। दूसरी ओर ऐसे मतदाता जिनकी उम्र 80 वर्ष से कम है और वह दिव्यांग की श्रेणी में तो नहीं आ रहे लेकिन स्वास्थ्य ज्यादा बिगड़ने के कारण बिस्तर पर ही हैं और उसने बैठने में अक्षम हैं, ऐसे मतदाताओं के परिजनों को इस बात की उम्मीद थी कि उनके घर भी पहुंचकर मतदान कराया जाएगा लेकिन उन्हें मतदान से वंचित होना पड़ा है। ऐसे कई मतदाता इस बार मतदान से चूके हैं।
0 कुछ इस तरह भी लाये गए अक्षम मतदाता
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर लीडर्स राजीव साहू, पंकज साहू, चेतन शर्मा ने शारीरिक रूप से अक्षम मतदाता किरोड़ीमल अग्रवाल को उनके निवास वार्ड क्रमांक 17 से मतदान कराने के लिए मतदान केन्द्र विद्युत गृह क्रमांक- 1 तक लाया गया।कोरबा जिले के विधानसभा कटघोरा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र 36 में 70 वर्षीय लकवाग्रस्त लक्ष्मी कुमार ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता दर्ज कर आज वे बेहद खुश हैं. उन्होंने अन्य मतदाताओं से समय निकालकर अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की
0 व्हील चेयर की कमी बनी रही
मतदान केंद्रों में व्हीलचेयर की कमी उस वक्त महसूस हुई जब एक ही समय में चलने-फिरने में अक्षम एक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे। ऐसी स्थिति में मतदान करने के लिए ले जाये गए दिव्यांग मतदाता की वापसी तक उन्हें या तो इंतजार करना पड़ा या फिर किसी तरह मतदान कक्ष तक पहुंच पाए।
0 आदिवासियों में भी उत्साह,अधिकारी दौरे पर
कोरबा जिले के पाली तानाखार विधानसभा क्रमांक 23 के मतदान केंद्र प्राथमिक शाला गुड़रुमुड़ा में विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। जिले के 50 प्रतिशत कुल 541 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग से रखी जा रही है नजर। निगमायुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देशन में टीम कर रही निगरानी। नगर निगम के स्वच्छता दीदियों ने भी किया मतदान। प्रेक्षकों द्वारा लगातार दौरे किये जा रहे है। वे मतदान केन्द्रों का जायजा ले रहे है। कलेक्टर सौरभ कुमार भी निरीक्षण कर रहे हैं।