
कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर पालिक निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 रामसागर पारा कोरबा निवासी स्वर्गीय रामकुमार विश्वकर्मा की धर्म पत्नी एवं विश्वकर्मा कन्नौजिया लोहार समाज कोरबा के जिलाध्यक्ष रवि कांत विश्वकर्मा तथा (आर के मोटर्स) एवं शशिकांत विश्वकर्मा (आर के बॉडी बिल्डर्स) के संचालक एवं विजयकांत, जयकांत की माँ श्रीमती चम्पा देवी विश्वकर्मा का रविवार की देर रात्रि आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती चम्पा देवी विश्वकर्मा का अंतिम संस्कार 06 मई 2025 मंगलवार को प्रात: राताखार मुक्तिधाम में किया जाएगा। श्रीमती चम्पा देवी अपने पीछे पुत्र – पुत्रवधुओं सहित नाती – पोतों से भरापूरा परिवार छोड़ गई है।