Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाराजस्व मंत्री का एक और चुनावी स्टंट हुआ फेल, झूठी निकली शिकायत

राजस्व मंत्री का एक और चुनावी स्टंट हुआ फेल, झूठी निकली शिकायत


कोरबा (खटपट न्यूज)। भूमाफिया राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का एक और चुनावी स्टंट फेल हो गया। झूठी शिकायत पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मौके पर न तो लोग मिले न तो पैसे मिले।चुनाव में हार सामने देख राजस्व मंत्री के माथे पर चिंता की लकीके अब दिखने लगी है। दरअसल मंत्री अब तक भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन की छवि गिराने की कई कोशिशें कर चुके हैं, लेकिन हर कोशिश नाकाम साबित हो चुकी है। इस बार पुलिस से झूठी शिकायत की गई कि कोहडिय़ा में लखन लाल देवांगन के घर पर खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शिकायत झूठी निकली। दरअसल चुनाव के पहले पोलिंग एजेंट और कार्यकर्ताओं की बैठक ली जा रही थी। बैठक में शुक्रवार को वोटिंग की तैयारियों पर चर्चा चल रही थी, लेकिन मौके पर जब टीम पहुंची तो पुलिस को कुछ नहीं मिला। राजस्व मंत्री के करीबियों द्वारा गलत और आधारहीन तथ्य पर अफवाहें फैलाई जा रही है, लेकिन वोटर समझदार है। वोटरों को मालूम है कि पूरे शहर में थैले में भरकर पैसे कौन बंटवा रहा है। निर्वाचन आयोग की टीम को यह सब नजर भी नहीं आ रहा है। सी विजिल मेें शिकायत करने के बाद तत्काल टीम पहुंच भी नहीं रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments