Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeकोरबाविधायक पुरुषोत्तम ने बांकीमोंगरा को दिलाए कई सौगात,मिल रहा जन समर्थन

विधायक पुरुषोत्तम ने बांकीमोंगरा को दिलाए कई सौगात,मिल रहा जन समर्थन


कोरबा-कटघोरा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा विधानसभा के विधायक और इस चुनाव में फिर से कांग्रेस की टिकट पर प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर के लिए उनके समर्थक लगातार जनसंपर्क और दौरा कर रहे हैं। उनके समर्थकों ने बाँकी मोगरा क्षेत्र के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। जनसंपर्क के दौरान समर्थकों के द्वारा जनता को बताया जा रहा है कि पुरुषोत्तम कंवर के अथक और लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप बांकी मोगरा को अलग नगर पालिका का दर्जा मिल सका है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई है।

बांकी मोगरा में नया महाविद्यालय, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में उन्नयन,बांकी मोगरा में नवीन अस्पताल विधायक पुरुषोत्तम कंवर के सतत प्रयासों का ही परिणाम है।कटघोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बांकीमोगरा सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के लिए पुरुषोत्तम कंवर को एक बार फिर से विधायक चुनकर कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बनाना है। समर्थको द्वारा घर-घर जाकर विधायक की उपलब्धियां और कांग्रेस सरकार की योजनाओं के साथ-साथ घोषणा पत्र में शामिल विभिन्न 20 बिंदुओं के बारे में भी बताया जा रहा है। धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपये देने कक्षा केजी- वन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट और उच्च शिक्षा गरीब परिवार को नि:शुल्क प्रदान करने की प्रमुख घोषणा के बारे में भी क्षेत्र वासियों को बताया जा रहा है। जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र वासियों का भरपूर समर्थन पुरुषोत्तम कंवर को मिल रहा है जिससे समर्थक उत्साहित हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments