Thursday, December 26, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeUncategorizedDesh-Videshजनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है,भाजपा के गारंटी की...

जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है,भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं:मुख्यमंत्री बघेल

रायपुर(खटपट न्यूज़)। कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सभी विधानसभाओं में हमने आम सभा की,जनता से मुलाकात किया। जो गारंटी हमने दिया है वह हम पूरा करेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर पूरा भरोसा है,भाजपा के गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। पहले भी उन्होंने सभी को ठगने का काम किया है।
नारायणपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या और नक्सलियों से सांठगांठ के आरोपों पर सीएम ने कहा, पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए,भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई,लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है। जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं। कहीं छिटपुट घटनाएं हो रही है, इससे इनकार नहीं किया जाता,पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है। बदनाम करने की साजिश पर कहा जांच होगी तो पता चलेगा,लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो,इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
0 योगी के बयान पर पलटवार
योगी आदित्यनाथ द्वारा कबीरधाम में हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर सीएम का पलटवार करते कहा कि आदित्यनाथ अपने नाम के आगे योगी लिखते हैं और एक आसन ठीक से कर नहीं पाते,आसन कर लें फिर योगी कहलाएं और फिर बात करें। जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है वह छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा, गौ माता के भक्त बनते हैं, वहां किसान अपने धान 1200 में बेच रहे हैं, पहले उनकी स्थिति सुधार लें।
0 अपने ही बात का खंडन करते हैं मोदी
पीएम मोदी द्वारा गरीबों को एक जाति बताए जाने पर सीएम ने कहा कि एक तरफ वह कहते हैं एक ही जाति गरीब का,दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग कैसे आ गए,अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं,मोदी जी आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है। यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है,जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगे।
0 रमन सिंह चुनाव हार रहे
20 सीटों पर मतदान को लेकर बोले सीएम कि 20 में से तीन सीट पहले हमारे पास नहीं थी,वह सारी सीट हम इस बार जीतेंगे,रमन सिंह भी चुनाव हार रहे हैं।
0 लुक आउट सर्कुलर जारी तो गिरफ्तारी क्यों नहीं करते
असीम दास की तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया पलटवार। सारी गड़बड़ियां यही करते हैं, आरोप दूसरों पर लगाते हैं। यदि महादेव एप विदेश से संचालित हो रहा है तो इसको बंद क्यों नहीं किया। लुक आउट सर्कुलर जारी है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इसका मतलब है आपका लेनदेन हो चुका है। हमारी सरकार ने 450 लोगों की गिरफ्तारी की है, पूरे देश में इससे बड़ी कार्रवाई कहीं नहीं हुई,उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। यदि हमारी संलिप्तता होती तो हम कार्रवाई क्यों करते। इन सारी बातों का इनके पास कोई जवाब नहीं है।

0 भाजपा के तीन दिवाली वाले बयान पर सीएम ने कसा तंज
सीएम ने कहा कि ये तो पांचवा कुंभ भी शुरू किए थे,हमारे धर्म ग्रंथो में चार ही कुंभ के उल्लेख हैं। दीपावली एक ही होता है जो हमारे शास्त्रों में लिखा है। ये शास्त्रों से बाहर जाकर काम कर रहे। यह दिवाली नहीं मनाएंगे यह दिवालियापन है। छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया केवल एक ही टारगेट है भूपेश बघेल को गाली दो। बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक एक सूत्रीय कार्यक्रम है कि भूपेश बघेल को गाली दो।

स्मृति ईरानी द्वारा चाय बनाने पर सीएम ने ली चुटकी, कहा-उनके पास कोई और काम नहीं रह गया। 1200 वाला गैस सिलेंडर है या 400 वाला..? कौन से सिलेंडर से बनाएंगे चाय..? पहले 400 था तो बड़ा महंगा था, अभी 900 वाले में बना रहे या 1200 वाले में,

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments