Friday, May 9, 2025
Homeकोरबाजनता से आशीर्वाद और दुलार मांगने घर-घर पहुंच रहे पुरुषोत्तम

जनता से आशीर्वाद और दुलार मांगने घर-घर पहुंच रहे पुरुषोत्तम

0 कटघोरा में कांग्रेस के प्रचार ने जोर पकड़ा,मिल रहा समर्थन

कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले के विधानसभा कटघोरा से कांग्रेस के प्रत्याशी व मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम कंवर ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जनसंपर्क लगातार जारी रखा है। उन्हें कटघोरा वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम मड़वामहुआ और लोतलोता में जनसंपर्क किया। उन्होंने जनता से मिलकर कटघोरा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पुनः कांग्रेस पार्टी को जिताने का आह्वान किया गया।

इसी तरह ग्राम नवागांवकला,धनरास, छुरीखुर्द, गांगपुर, बिसनपुर, सलोरा (क),पण्डरीपानी, डिंडोलभाठा, छिरहुट में भी श्री कंवर में जनसम्पर्क किया। उन्होंने इस दौरान उपस्थित गांव वासियों से कहा कि पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने राज्य की बेहतरी के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किया और अनेक योजनाओं को लागू कर उसका क्रियान्वयन कराया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कटघोरा क्षेत्र का भी विकास हुआ है। यहां शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं के अनुसार वादे पूरे किए।।छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और धान का कटोरा भी कहा जाता है जहां के किसानों के जीवन में खुशियां लाने का काम कांग्रेस की सरकार ने ही किया है। उनके धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर उसका एक-एक दाना खरीदा गया और पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीदी में किसान को लाभ हुआ है। समर्थन मूल्य के अलावा किसानों को बोनस भी दिए गए। फिर से सरकार में आने पर किसानों का एक बार और कर्ज माफ किया जाएगा। धान का समर्थन मूल्य 3000 रुपये से अधिक करने की कांग्रेस की योजना है।

कटघोरा एवं छत्तीसगढ़ का चहुंमुखी विकास के लिए एक बार फिर से कांग्रेस का विधायक और कांग्रेस की सरकार बनाने का आवाहन पुरुषोत्तम ने किया है । उन्होंने कहा कि कटघोरा की जनता ने हमेशा अपना दुलार और प्यार दिया है जिसके कारण उनके पिता और अब वे जनसेवा कर रहे हैं। जनता के इसी स्नेह और दुलार की उन्हें फिर से जरूरत है। श्री कंवर ने 17 नवंबर को मतदान केंद्रों में कांग्रेस के निशान पर बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आव्हान जनसंपर्क के दौरान किया। इस दौरान उनके समर्थक और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments