कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के राजनीतिक विंग जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के कोरबा जिले की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद राठौर( सोनू ) ने आज रिटर्निंग आफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है।

सुरेंद्र राठौर ने कहा है कि कटघोरा विधानसभा क्षेत्र की जनता बदलाव चाहती है और निश्चित ही जिस तरह से यहां पर समस्याएं लंबे समय से व्याप्त हैं और उनके निराकरण के लिए कोई भी ध्यान यहां से चुने गए जनप्रतिनिधियों/विधायक के द्वारा नहीं दिया गया लेकिन वह इस दिशा में काम करेंगे ऐसा विश्वास दिलाना चाहते हैं।