
कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य को राज्य शासन के निर्देशानुसार पत्र जारी करते हुए स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी शिक्षक को बिना ठोस कारण के किसी भी अन्य शाला में संलग्न ना किया जाए। इसके विपरीत आदेश को ठेंगा दिखाते हुए 12 सितम्बर को शासकीय हाई स्कूल घरीपखना विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा जिला कोरबा की संकुल प्रभारी प्राचार्य श्रीमती गंगा कौशिक के द्वारा श्रीमती पायल साहू व कुणाल पाल सिंह सहायक शिक्षक एलबी को प्राथमिक शाला डगनिया विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा से प्राथमिक शाला घरीपखना में संलग्न कर दिया गया। इन दोनों शिक्षकों का संलग्नीकरण किए जाने के कारण प्राथमिक शाला डगनिया एकल शिक्षकीय हो गया है जिसके कारण विद्यालय में अध्ययन प्रभावित हो रहा है। इस बात से कदापि इनकार नहीं किया जा सकता की राज्य शासन के शिक्षा विभाग के आदेशों का जिले के कुछ संकुल प्राचार्य ठेंगा दिखाने आतुर हैं।
इस संबंध में अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े ने कलेक्टर एवं राज्य शासन को पत्र लिखकर मांग किया है कि इस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले संकुल प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए अन्यत्र स्थानांतरण किया जाए ताकि शासन-प्रशासन के आदेश और निर्देशों का पालन हो। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले विभाग के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य की मनमानी रोक लग सके। श्री जांगड़े ने मांग किया है कि ऐसे अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ ना हो।