रायपुर(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य में होने जा रहे विधानसभा निर्वाचन-2023 को लेकर आचार संहिता लगने की तैयारी शुरू कर दी गई है। आने वाले कुछ दिनों के भीतर आचार संहिता की घोषणा कर दी जाएगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जिस तरह से निर्देश जारी किए जा रहे हैं उससे इस बात की प्रबल संभावना है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में इसकी घोषणा कर दी जाय। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर रीना बाबा साहब कंगाले के द्वारा सभी कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन- 2023 की घोषणा होने के उपरांत तत्काल की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि 2 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा,इसके बाद चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगी।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf