Tuesday, January 21, 2025
HomeकोरबाKORBA:3 दिन में दो बोलेरो की चोरी से सनसनी

KORBA:3 दिन में दो बोलेरो की चोरी से सनसनी

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कटघोरा थाना क्षेत्र से 3 दिन के भीतर दो बोलेरो की चोरी हो गयी। बोलेरो को पसंद करने वाले चोर हो न हो एक ही गिरोह के होंगे। बहरहाल यह तो चोर के पकड़े जाने पर पता चलेगा।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक चन्द्रशेखर श्रीवास पिता स्व. जोगिंदर प्रसाद श्रीवास उम्र 35 वर्ष ग्राम लखनपुर (ललमटिया) थाना कटघोरा निवासी जेंजरा डी.ए.वी. स्कूल एवं ढेलवाडीह बीकन स्कूल के बच्चों को लाने- ले जाने का काम करता है। वह अपनी बोलरो क्र. CG 12 R 3154 में बच्चों को घर छोडकर दिनांक 14/09/2023 के शाम 03 बजे अपने घर के सामने खडी कर लॉक किया था। रात तकरीबन 10 बजे खाना खाकर दरवाजा बंद करके घर अंदर सो गया। 15/09/2023 को तड़के 4:30 बजे लघुशंका करने उठा तो घर के बाहर 4 लाख रुपये कीमती बोलरो नही था। पता तलाश किया तो पता नहीं चला।
इससे पहले कन्हैया लाल यादव पिता स्व. नारायण प्रसाद उम्र 45 साल साकिन लखनपुर (खुटरापारा) की स्वयं के उपयोग के लिए रिखी कुमार यादव के नाम पर खरीदी गई बोलेरो CG 12 AJ 0453 को 11-12 /09/23 के मध्य रात 9 से सुबह 6 बजे के बीच कोई घर के बगल से चोरी कर लिया। दोनों मामलों में धारा 379 के तहत अलग-अलग अपराध दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments