कोरबा (खटपट न्यूज)। नगर पालिक कोरबा में चुनाव का बिगुल बज गया है अब पुरानी बस्ती देवांगन पारा से अमर जायसवाल छोटू ने पार्षद के लिए दावेदारी पेश की है, युवा कांग्रेस में बीते लगभग 4 साल से सक्रिय अमर जायसवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी से वार्ड 5 पुरानी बस्ती देवांगन पारा से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के लिए दावेदारी पेश की है
अमर जायसवाल का राजनीति परिवार से पुराना नाता जुड़ा हुआ है उनके दादा स्व.कृष्णा लाल जायसवाल गुरुजी पूर्व विधायक रह चुके है जो पुरानी बस्ती सहित अंचल में सहज व सरल जनप्रतिनिधियों में से एक रहे है ,वर्तमान में उनके बड़े पिता सुरेंद्र प्रताप जायसवाल जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष व वार्ड के पार्षद रहे है,अमर जायसवाल कहते है इसबार शहर में रहकर अपनों के बीच रहकर वार्ड में काम करने का अवसर मिला तो क्षेत्र वासियो की सेवा में जुटेंगे !