Monday, December 23, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:शिक्षक ने कहा-मैंने नहीं किया चुनाव प्रचार,किसी और ने लिखवाया है

KORBA:शिक्षक ने कहा-मैंने नहीं किया चुनाव प्रचार,किसी और ने लिखवाया है

0 वॉल राइटिंग में अब दूसरे का नाम

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा विकासखण्ड के ग्राम सराईडीह में भाजपा का चुनाव प्रचार से संबधित दीवार लेखन और नाम व पद के साथ दर्शित चुनाव अपील पर संबंधित शिक्षक आनंद सोनवानी ने कहा है कि उसके खिलाफ़ रंजिशवश दलगत राजनिति में नाम घसीटकर इसे किसी और ने लिखवाया है।
आनंद सोनवानी जो कि उसी गांव के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं, ने चुनाव प्रचार संबंधित प्रसारित समाचार पर कहा है कि वर्तमान में विधानसभा चुनाव 2023 निकट है, जिस हेतु दलगत राजनिति में कार्यकर्ता व नेता अपने प्रचार प्रसार हेतु दीवाल लेखन करा रहे हैं। विगत दिनों उन्हें जानकारी मिली कि उनके नाम व पदनाम का जिक्र करते हुए पैंटर ने उनकी जानकारी के बगैर शायद किसी अन्य के झांसे में आकर, राजनीतिक दल विशेष के पक्ष में प्रचार हेतु नाम व पदनाम (विनित आनन्द राम सोनवानी, जिला उपाध्यक्ष तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ) का दुरुपयोग करते हुए दीवाल लेखन किया है, जो कि किसी विरोधी के द्वारा रंजिशवश यह कृत्य कराया हुआ प्रतीत होता है। इसकी सूचना मिलते ही उक्त दीवाल लेखन का पता लगाकर तत्काल मिटा दिया गया है। आनन्द सोनवानी का कहना है कि वह एक शासकीय कर्मचारी है और उसे जानकारी है कि वह किसी राजनीति दल विशेष का प्रचार-प्रसार नहीं कर सकता, परन्तु किसी अन्य के द्वारा उसे बदनाम करने व छवि को धूमिल करने की साजिश की गई है। बहरहाल उक्त वॉल राइटिंग में आनंद सोनवानी के नाम और पद को मिटाकर किसी नेत्री का नाम उल्लिखित करा दिया गया है। श्री सोनवानी की मानें तो उन्हें यह भी नहीं पता कि दीवार लेखन में अब सुधार किसने करा दिया है। हालांकि दीवार लेखन में अपना नाम हट जाने से सोनवानी ने विभगीय पचड़ों से बच जाने की राहत महसूस की है लेकिन ऐसा करने वाले के खिलाफ एफआईआर कराने से बच रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतिमा उनकी पत्नी का नाम है। अब भला ऐसा कौन शख्स है जो रंजिश भी इतनी दरियादिली से निभाता है कि पति का नाम मिटाकर पत्नी का नाम लिख दे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments