कोरबा(खटपट न्यूज़)। जिले में कोरबा से सक्ती की ओर बहने वाली नहर ग्राम बुढियापाली में बह गई है। बुधवार को सुबह नहर का तट बंध फूट जाने की घटना के 28 घंटे बाद भी नहर में जल बहाव को पूरी तरह रोक नहीं जा सका है। इसकी एक बड़ी वजह ग्राम जरवे में गेट का खराब होना सामने आया है। हालांकि काफी कोशिशों के बाद गेट को आज सुबह बंद तो कर दिया गया लेकिन जल का बहाव जो बंद होना था, वह नहीं हो पाया है जिसकी वजह से नहर के मरम्मत कार्य और खेतों में पानी बहने को रोक नहीं जा सका है। जल संसाधन विभाग की इस तरह की कार्यशैली को लेकर सरपंच सहित ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जल भाव लगातार होते रहने के कारण सड़क के कटाव का दायरा भी बढ़ गया है। सरपंच ने बताया कि नहर का पानी खेतों में घुसने के साथ-साथ यहां के तालाब में भी प्रवेश कर गया जिसकी वजह से तालाब में पानी का दबाव बढ़ने से तालाब भी फूट गया है।तालाब का पानी भी अन्य खेतों में घुसने लगा है। लगभग 50 किसानों की सैकड़ो एकड़ जमीन जलमग्न हो और फसलें बर्बाद हो गई हैं। घटना के 28 घंटे बाद भी कोई माकूल व्यवस्था और कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध फूटने लगा और वे कभी भी उग्र हो सकते हैं।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf