कोरबा(खटपट न्यूज़)। विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष शिवम राय के साथ 3 लोगों ने हमला कर मारपीट किया है। करतला निवासी शिवम राय रामपुर विधानसभा का युवक कांग्रेस अध्यक्ष है। वह बुधवार को दोपहर 12 बजे मारूति अल्टो कार क्रमांक सीजी-12एएस-4590 से पार्टी के काम से ग्राम रामपुर के लिए निकला था।
रास्ते में धसकामुड़ा रोड में दोस्त अमन अग्रवाल मिला जिसे साथ लेकर रामपुर बस स्टैण्ड के पास अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र के सामने दोपहर करीब 12.30 बजे पहुंचा था। यहां पुरानी रंजिश को लेकर अन्नपूर्णा कृषि केन्द्र के संचालक अरूण बघेल, नरेश बघेल और नरेश के दामाद के द्वारा कार को रोक कर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर डंडा से मारपीट किया। मारपीट में शिवम और अमन को चोटें आई है। शिवम राय की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।