Friday, September 20, 2024
HomeकोरबाNTPC ने श्रवण यंत्र का वितरण किया,नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आयोजन

NTPC ने श्रवण यंत्र का वितरण किया,नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आयोजन


कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले में स्थापित एनटीपीसी कोरबा और एनएफएनडीआरसी इकाई के सहयोग से 5 सितंबर को नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत मैत्री महिला समिति द्वारा आसपास के परियोजना प्रभावित गांवों के विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र का वितरण किया गया।
2023 के स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर यह सामाजिक ख़ुशहाली एवं दायित्व्य की शुरुआत की गयी थी। 15 अगस्त को लगभग 50 से ज्यादा श्रवण यंत्र का वितरण किया गया था। 5 सितंबर को पुनः लगभग 10 से ज्यादा विशेष रूप से सक्षम लोगों को श्रवण यंत्र वितरीत किया गया। इस कार्य में महिलाएं, पुरुष तथा बच्चे सबकी सहायता की जा रही है। सीएसआर एनटीपीसी लाखों भारतीयों के जीवन को रोशन करने के व्यवसाय का एक अभिन्न अंग रहा है।
इस कार्यक्रम में श्रीमति मधुमति राव, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति, अन्य मैत्री महिला समिति के भागीदार, एनटीपीसी कोरबा की सीएसआर टीम, अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं चिकित्सालय के अधिकारी मौजूद थे। सबकी संयुक्त भागीदारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments