कोरबा. एनटीपीसी जमनीपाली के इंदिरा काम्प्लेक्स स्थित उप डाकघर का एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव आया है। इसके बाद से डाकघर को आगामी आदेश तक के लिए बन्द कर दिया गया है। उप संभागीय डाक निरीक्षक के आदेश पर उप डाकघर को बंद करने की सूचना उप डाकपाल ने डाकघर के मुख्य द्वार पर चस्पा की कर दी है। दो दिन पहले भी बैंक ऑफ महाराष्ट्र की कोसाबाड़ी शाखा को इसी वजह से बंद किया गया है। इसके अलावे नगर पालिक निगम कोरबा कार्यालय साकेत भवन भी चार कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गुरुवार से बंद कर दिया गया है। केवल सीमित संख्या में कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिए गए हैं।