कोरबा. सांप के डंसने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। मामला करतला का है। यहां निवासरत लक्ष्मण उरांव की बेटी अश्वनी मंगलवार को जमीन पर सोई थी। इस दौरान अचानक एक करैत सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटते ही बच्ची की नींद खुली। सांप को देखकर चिल्लाने लगी। बच्ची की आवाज सुनकर परिजन भी जागे। कुछ लोगों की मदद से सांप को पकड़कर उसे एक डिब्बे में बंद कर बंधक बना लिया गया।
