कोरबा. बांगो क्षेत्रांतर्गत ग्राम नवापारा मेडलीपारा में एक महिला को प्रसवपीड़ा शुरू हुआ। गांव दूरस्थ अंचल में होने व सुगम रास्ता नहीं होने से महिला को दोपहिया या अन्य वाहनों से अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था। ऐसे में ग्रामीणों ने 112 को कॉल कर जानकारी दी गई। इसके बाद डॉयल 112 की मौके पर पहुंचने की कोशिश की लेकिन प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला का घर मुख्य मार्ग से काफी भीतर था, जहां वाहन नहीं पहुंच सकता था, ऐसे में 112 की टीम ने पैदल ही पीड़िता के घर तक का सफर तय किया। ग्रामीणों की मदद से टीम ने प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को चारपाई के माध्यम से ईआरवी वाहन तक लाया गया। इसके बाद पीड़िता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी उपरोड़ा ले जाकर भर्ती कराया गया।