कोरबा(खटपट न्यूज़)। शहर में हुए एक घटनाक्रम में कोरबा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष के साथ जनपद सदस्य के पुत्र ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर मर्डर कर देने की धमकी दी है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त 2023 की रात 8:30 बजे नंद कुमार कंवर, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा, निवासी ग्राम करमंदी भैंसमा थाना उरगा, अपने व्यक्तिगत कारणों से किशन कोशले निवासी सीएसईबी कालोनी जूनियर क्लब कोरबा पूर्व के पास, उसके घर गया था। वहां पर आशीष गांगुली ग्राम गोढ़ी निवासी पहले से मौजूद था। उसके द्वारा नंद कुमार के साथ गाली-गलौच एवं हाथापाई किया गया। जनपद उपाध्यक्ष ने अपनी एफआईआर में बताया है कि पूर्व में आशीष गांगुली के द्वारा आबकारी निरीक्षक के साथ हाथापाई किया गया था एवं सीएसईबी के इंजीनियर को उसके चेंबर मे घुस के थप्पड मारा था। नंद कुमार के मुताबिक आशीष आदतन बदमाश है औऱ कल रात्रि धमकी दिया है कि घर में घुस के मारूंगा तू कहीं भी रह,तेरा मर्डर कर दूंगा। इससे भयभीत नंद कुमार ने कहा है कि आने वाले भविष्य में उसके साथ जो होगा, तो उसका संपूर्ण जिम्मेदार आशीष गांगुली रहेगा। प्रार्थी नंद कुमार कंवर की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने आशीष गांगुली के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। बता दें कि आशीष गांगुली जनपद क्षेत्र गोढ़ी से सदस्य का पुत्र है।