कोरबा(खटपट न्यूज़)। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर कोरबा जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल ने हाई स्कूल भिलाई बाजार में ध्वजारोहण किया। उपाध्यक्ष श्रीमती जायसवाल के द्वारा भिलाई बाजार हाई स्कूल में भारत माता, छत्तीसगढ़ महतारी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
0 सफाई कर्मियों, मितानिनों को बैग बांटा,बुजुर्गों का सम्मान
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल के द्वारा सफाई कर्मियों, मितानिन दीदी को बैग वितरण किया गया। बुजुर्गों को शॉल पहना कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद महेन्द्र यादव, फारूक मेमन, नरेश अग्रवाल, कमलेश प्रजापति, संजय यादव और अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।