कोरबा(खटपट न्यूज)। संपूर्ण देश 15 अगस्त को आजादी की 76 वीं वर्षगांठ मनाएगा। इसके जश्न की खुशी में ऊर्जाधानी भी डूबी हुई है। 15 अगस्त की पूर्व संध्या सभी शासकीय भवनों को शासन के निर्देशानुसार विद्युत बल्बों से सुसज्जित किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक यू. उदय किरण के द्वारा भी इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इसके परिपालन में सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी एएसआई विभव तिवारी के द्वारा भी सहायता केंद्र को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया गया है। भवन को विद्युत बल्बों और तिरंगा फुग्गों से सजाया गया है। यहां की सुंदरता और भव्यता देखते ही बनती है।
बता दें कि एएसआई विभव तिवारी पुलिस में नवाचार प्रयोग के लिए भी जाने जाते हैं। इनके द्वारा यातायात में रहने के दौरान यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर भी सम्मान किया गया था। विभाग में इनके नवाचार को अधिकारियों की सराहना मिलती रही है।
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf