Sunday, November 3, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
Homeकोरबागौरव पथ की आजादी के लिए आंदोलन आज से

गौरव पथ की आजादी के लिए आंदोलन आज से

0 दीपकावासियों की बढ़ती जा रही मुसीबत

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिका परिषद दीपका अंतर्गत गौरव पथ पर अवैध रूप से कोल परिवहन संचालन और परिवहन कोयला प्रेक्षण को जनहित में स्थाई प्रतिबंध लगाकर क्षेत्रवासियों के जानमाल की सुरक्षा तथा मार्ग की आजादी के लिए शासन-प्रशासन और दीपका गेवरा प्रबंधन से मांग की गई है। मांग पूरा नहीं होने पर मजबूरन अनिश्चितकालीन अनशन एवं धरना प्रदर्शन की बाध्यता भी जताई है। 13 अगस्त से समाजसेवी उमा गोपाल व बंशी दास महंत आंदोलन की शुरुआत करेंगे।
गौरतलब है कि नगर पालिका परिषद अंतर्गत दीपका थाना चौक पेट्रोल पंप से रेलवे क्रॉसिंग दीपका तक आमजनों के आवागमन के लिए गौरव पथ का निर्माण नगर पालिका परिषद के द्वारा कराया गया है। परंतु इस सडक़ का इस्तेमाल कोल वाहनों के लिए किया जा रहा है। कुछ महीने पहले आंदोलनों व चर्चा के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों व एसईसीएल अधिकारियों के बीच जानकारी दी जाती रही कि निजी कंपनी एसीबी प्राइवेट लिमिटेड के पावर प्लांट में कोयला परिवहन करने का यही एकमात्र मात्र मार्ग है व दूसरा कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है किंतु दीपका गेवरा व एसीबी कंपनी और प्राइवेट ट्रांसपोर्टर अपने हितों को साधने के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति में दिए हुए शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं।
0 प्रदूषण से गंभीर बीमारियां हो रहीं

क्षेत्र के आवासीय ग्रामों के बीच से कोल परिवहन के कारण से भयंकर प्रदूषण हो रहा है एवं क्षेत्रवासी अत्यंत प्रदूषित वातावरण में रहने को मजबूर हैं। समाजसेवी उमा गोपाल और बंशी दास ने बताया कि दुर्घटना के अलावा बिना तारपोलिन ढंके कोयला परिवहन से भारी मात्रा में कीचड़, धूल, वायु प्रदूषण से क्षेत्र के लोग स्ट्रोक इस्केमिक, हृदय रोग, क्रानिक आब्सट्रक्टिव, पल्मनरी डिजीज, फेफड़े का कैंसर, निमोनिया और मोतियाबिंद आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं।
0 अनुमति से अधिक भूमि पर कब्जा कर बनाया अवैध बाईपास
सन 2017 में गौरव पथ में कोयला प्रेषण को बंद करने की आफवाह फैलाकर बाईपास सडक़ निर्माण किया गया है। केंद्रीय कोल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिनांक 17 जून 2006 को बाईपास सडक़ का निर्माण करने हेतु 2.213 हेक्टेयर एवं 0.491 हेक्टेयर भूमि की अनुमति प्रदान किया गया किंतु निर्माणकर्ता द्वारा अनुमति से अधिक भूमि पर कब्जा कर आवासीय परिसर शक्ति नगर, दुरैना, सीटीआई गेवरा क्षेत्र व पुनर्वासित ग्राम विजयनगर के मुख्य द्वार से होते हुए 132 के व्ही विद्युत केंद्र गरुण नगर से विजय नगर देव नगर के बाजू से चाकाबुड़ा तक अवैध बाईपास सडक़ का निर्माण किया गया है। गौरव पथ से आज पर्यंत कोयला परिवहन बंद नहीं किया गया है। लिखित आश्वासन का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments