Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Google search engine
Google search engine
Google search engine
HomeकोरबाKORBA में धंस गई जमीन,उधर दो हिस्से में बटी सड़क

KORBA में धंस गई जमीन,उधर दो हिस्से में बटी सड़क

कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र पसान के पास जंगल में जमीन फटने और धंसने की घटना से दहशत है। यहां संचालित विजय वेस्ट कोयला खदान के कारण यह घटना होना माना जा रहा है। विजय वेस्ट कोयला खदान से करीब एक किमी दूर स्थित बीजाडांड गांव के आश्रित ग्राम गोदहिया पंडो बस्ती में गुरुवार रात करीब एक एकड़ जमीन पांच फीट नीचे धंस गई।

इस घटना के बाद बस्ती में ग्रामीण दहशत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जमीन के धंसने के साथ ही जमीन में दरारें भी पड़ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय घटना होने से किसी को नुकसान नहीं हुआ, अगर यही घटना दिन के समय होती तो निश्चित ही जंगल में चरने गए मवेशियों का काफी नुकसान होता।

इधर दूसरी तरफ जिले के पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत परला में हाल-फिलहाल हुई बारिश की वजह से पुलिया का एक हिस्सा बह गया। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन पुलिया धंस जाने के कारण इस पर निर्मित ग्रामीण सडक़ दो हिस्से में बंट गई है। इसकी वजह से इस सडक़ पर आश्रित ग्रामवासियों का आवागमन थम गया है।

Google search engine
    Google search engine
    Google search engine

    Google search engine
    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments