Saturday, December 21, 2024
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
Homeदेश-विदेशउद्योगपतियों से मंत्री ने की चर्चा, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार...

उद्योगपतियों से मंत्री ने की चर्चा, अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने पर दिया जोर

भोपाल। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोविड-19 के बाद उत्पन्न हालातों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। अत: सभी उद्योगपति अपने कार्य क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें। डॉ. मिश्रा आज अपने निवास पर रोजगार संवर्धन को लेकर उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। मंत्री डॉ. मिश्रा के आव्हान पर उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिये जाने पर सहमति दी। डॉ. मिश्रा ने कहा कि अधिकतम जरूरतमंदों को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करने को दृष्टिगत रखते हुए उद्योगपतियों से चर्चा की है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध हो, इस पर सभी उद्योगपतियों ने सहमति देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। उद्योगपतियों ने कहा कि रोजगार सर्जन के नए कार्य भी प्रारंभ करेंगे ताकि और अधिक लोगों को कार्य मिल सके। बैठक में श्री सुनील बंसल, श्री राजीव अग्रवाल, श्री मनोज मोदी, श्री अमरजीत सिंह, श्री एन. एल. गुर्जर, श्री अनिरुद्ध चौहान, डॉ. राहुल खरे, श्री बीएस यादव, डॉ. उमेश शारदा, श्री सुरेंद्र मित्तल और श्री प्रदीप मित्तल मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments