भोपाल। राज्य शासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण राज्य के राजस्व संग्रहण में आई कमी तथा कोरोना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए पेट्रोल एवं डीजल के वर्तमान अतिरिक्त कर में एक-एक रुपए की वृद्धि कर दी है। वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश अनुसार यह वृद्धि 13 जून से प्रभाव में आ जाएगी। इसके फलस्वरूप पेट्रोल एवं डीजल के दामों में 1-1 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। पहले पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 3.50 रुपए एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 02 रुपए था। वृद्धि के बाद अब पेट्रोल पर अतिरिक्त कर 4.5 रुपये एवं डीजल पर अतिरिक्त कर 3 रुपये हो जाएगा। कर में इस वृद्धि से 200 करोड़ रूपये पेट्रोल से तथा 370 करोड़ रूपये डीजल से प्रतिवर्ष राज्य सरकार को अतिरिक्त राजस्व मिलने का अनुमान है।
कोरोना इफेक्ट : राजस्व संग्रहण में आई कमी के कारण पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़े
RELATED ARTICLES