Wednesday, January 15, 2025
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/digital-ad-4-november-copy.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/10/kpt-advt-November-24-scaled.jpg
https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2024/11/20x10.pdf
HomeकोरबाKORBA:चेतावनी के बाद जागा SECL व निगम,मौके पर पहुंचे GM

KORBA:चेतावनी के बाद जागा SECL व निगम,मौके पर पहुंचे GM

0 दादरखुर्द-मानिकपुर मार्ग से हटवाया कचरे का ढेर

कोरबा(खटपट न्यूज़)। नगर पालिका निगम कोरबा के पंडित रविशंकर शुक्ल नगर जोन तथा एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के मानिकपुर परियोजना के अंतर्गत आने वाले ग्राम दादर खुर्द से मानिकपुर की ओर आने-जाने वाले मार्ग के किनारे लगवाए गए कचरे के ढेर को आखिरकार हटवाया गया।
इस रास्ते के किनारे बड़े पैमाने पर कचरा सफाई अमले के द्वारा फेंका जाता रहा। एसईसीएल व निगम अमले द्वारा जानबूझकर बरती जाने वाली लापरवाही के कारण क्षेत्रवासियों का रास्ते से गुजरना दूभर होने लगा था। कचरे के साथ-साथ फेंके जाने वाले मृत जानवरों के दुर्गंध ने जहां परेशानी खड़े की वहीं बरसात में कचरा बजबजाने से समस्या और भी बढ़ने लगी। कई बार की आग्रह के बाद भी एसईसीएल प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो ग्राम दादरखुर्द विकास समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर आंदोलन और खदान बन्दी की चेतावनी दे डाली। इस आशय का सूचना/चेतावनी पत्र प्रबंधन को देते हुए 3 दिन का समय दिया गया। इसके बाद आज टाइम लिमिट खत्म होने व आंदोलन की तैयारी शुरू होने से पहले सुबह-सुबह मौके पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी सहित मानिकपुर परियोजना के महाप्रबंधक एसके प्रधान व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी व अन्य संसाधन लगवा कर कचरों को यहां से उठवाया गया। इस दौरान निगम के अधिकारियों ने अपनी प्रशासनिक क्षमता उजागर करते हुए एसईसीएल के उपस्थित अधिकारियों को हिदायत भी दी कि दोबारा ऐसा ना होने पाए।

वैसे यह सब कुछ जागती आंखों से देखकर होता रहा लेकिन दोनों ही जिम्मेदार विभागों ने उदासीनता बरती और साफ-सफाई के निर्देशों की पोल खोली। आंदोलन की चेतावनी के बाद कचरा उठाव को लेकर उपस्थित ग्रामवासी यह कहने से नहीं चूके कि एसईसीएल अब आंदोलन की ही भाषा समझने लगा है।
0 शीघ्र प्रारंभ होगा कचरा प्रबंधन केंद्र

कचरा उठाव करवाने के दौरान उपस्थित निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी ने ग्राम दादरखुर्द विकास समिति के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि जल्द ही यहां का कचरा संग्रहण एवं प्रबंधन केंद्र प्रारंभ किया जाएगा। निर्माण के बाद से बंद पड़े इस संग्रहण केंद्र में साफ-सफाई के बाद इसके संचालन की उम्मीद बढ़ी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments