कोरबा(खटपट न्यूज़)। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिला में हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने 29 जुलाई, शनिवार को कोरबा प्रवास पर आ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी और युवाओं को जोड़ने की योजना “राजीव युवा मितान क्लब” के कोरबा जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी तथा कोरबा विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी
के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का महाराणा प्रताप चौक, बुधवारी में भव्य स्वागत किया जाएगा। श्री सोनी ने राजीव युवा मितान क्लब के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों से इस अवसर पर अधिकाधिक उपस्थिति दर्ज कराने कहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री श्री बघेल एसईसीएल के मुड़ापार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे एवं यहां से कार द्वारा घंटाघर मार्ग, महाराणा प्रताप चौक बुधवारी होते हुए वीआईपी मार्ग से कलेक्ट्रेट के लिए रवाना होंगे। शहर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री का जोरदार और भव्य स्वागत करने की तैयारी श्याम नारायण सोनी ने अपने युवा समर्थकों की टीम के साथ कर ली है।
![](https://khatpatnews.com/wp-content/uploads/2023/07/IMG_20230728_220651-652x1024.jpg)