0 व्यापरियों को उत्पाद विदेश में भेजने के लिए मिलेंगी अनेक सुविधाएं
कोरबा(खटपट न्यूज़)। डाक विभाग द्वारा व्यापारियों के लिए अपने द्वारा निर्मित एवं विदेश निर्यात किए जाने वाले उत्पाद के लिए डाकघर निर्यात केंद्र चरणबद्ध तरीके से हर जिला मुख्यालय में खोला जा रहा है।
17 जुलाई को बिलासपुर एवं कोरबा जिला के अंतर्गत बिलासपुर एवं कोरबा प्रधान डाकघर में डाक घर निर्यात केंद्र प्रारंभ हो चुका है। जांजगीर, सक्ती, मुंगेली एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के लिए डाक घर निर्यात केंद्र इसी सप्ताह खोला जाना प्रस्तावित है।
उक्त डाक घर निर्यात केंद्रों में व्यापारियों को पार्सल पैकेजिंग के साथ-साथ ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है जिसमें व्यापारी स्वयं का पंजीकरण आवश्यक दस्तावेजों एवं एक्सपोर्ट कोड व जीएसटी की जानकारी के साथ कर सकते हैं। इसके माध्यम से व्यापारी कस्टम विभाग द्वारा मांगे जाने वाली जानकारी एवं अन्य दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध करा सकते हैं। यह सुविधा उत्पादों की कस्टम क्लीयरेंस प्रक्रिया को सरल बनाती है। सीमा शुल्क सेे संबंधित कोई समस्या होने पर उसे मामले को ऑनलाइन सुलझाया जाता है। कारोबारी उसे ऑनलाइन देखकर उसका समाधान कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं। अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग नरेंद्र राजपाल, कोरबा डाकपाल ने कहा है कि जो व्यापारी विदेश में अपना उत्पाद भेजते हैं या भेजना चाहते हैं, वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठावें एवं जिला मुख्यालय में स्थित डाकघर निर्यात केंद्र में संपर्क करें।