Friday, May 9, 2025
HomeकोरबाKORBA:बिना अनुमति नीलगिरी की कटाई, सरपंच दे रहा अंजाम

KORBA:बिना अनुमति नीलगिरी की कटाई, सरपंच दे रहा अंजाम

कोरबा(खटपट न्यूज़)। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पोड़ी उपरोड़ा सबडिविजन के जटगा रेंज में नीलगिरी के पेड़ों की कटाई का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है। स्थानीय सरपंच के द्वारा इस काम को कराए जाने की खबर मिली है। उसके द्वारा दावा किया जा रहा है कि सरकारी अनुमति की जरूरत उसे नहीं है। इस बारे में कुछ लोगों ने एसडीएम को अवगत करा दिया है।

नीलगिरी के काटे गए पेड़ों को ट्रांसपोर्ट करने के दौरान लोगों ने इसके वीडियो बनाए। वाहन रूकवाकर पूछताछ की गई। इसमें स्पष्ट हुआ कि नीलगिरी के पेड़ आसपास के इलाके में लगे हुए थे। इनकी कटाई सीधे तौर पर सरपंच के द्वारा कराई गई। इसके साथ ही जटगा के ग्रामीण बैंक के पास बड़े बड़े पेड़ों को काटकर स्टोर किया गया है। वर्तमान में काफी संख्या में कटाई के नमूने यहां पर रखे हुए हैं। जानकारी मिली है कि नीलगिरी से संबंधित पेड़ राजस्व दायरे में लगे थे। ऐसे सभी मामलों में पेड़ों की कटिंग-छटिंग करने के लिए नियमानुसार एसडीएम से अनुमति लेनी जरूरी होती है और इसके अभाव में कार्रवाई करना प्रावधानित है। इस विषय को एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा के संज्ञान में लाया गया है जिस पर उन्होंने प्रकरण को दिखवाने और अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments